सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों को जल्द भरा जायेगाः सीएम

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार प्रदेश में सरकारी विभागों में रिक्त पड़े 24,000 पदों को जल्द भरेगी इस पर काम शुरू कर दिया गया है। धामी ने कहा कि मंत्रिमंडल की पहली बैठक प्रदेश में रिक्त पड़े लगभग 24,000 पदों को भरे जाने का निर्णय लिया। पदों के लिए विज्ञप्तियां निकाले जाने का काम शुरू हो गया है और 15 अगस्त को समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के 17 पदों के लिए विज्ञप्ति निकाली गयी थी।
इसी तरह, विभिन्न पदों के लिए आगे भी विज्ञप्तियां निकाली जाएंगी। सरकार का संकल्प है कि बातें कम और काम ज्यादा। धामी ने कहा कि उन्होंने लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ चयन सेवा आयोग को भी कहा है कि जितनी भी परीक्षाएं हो सकती हैं और रिक्त पद निकाले जा सकते हैं, वे निकाले जाएं और योग्यता के आधार पर पूरी पारदर्शिता के साथ उन्हें भरा जाए। सीएम ने यह भी कहा कि प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या लाखों में है जबकि नौकरियां केवल हजारों में हैं और इसलिए स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से लोगों को जोडकर लाभान्वित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello