पांच खरीद केंद्रों में से मात्र तीन केंद्रों पर औपचारिक खरीद किसान परेशान

ठाकुरद्वारा मंडी समिति में धान खरीद प्रभारी के खिलाफ प्रदर्शन करते किसान
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )। 20 दिन से मंडी समिति में लगी सरकारी धान खरीद केंद्रों पर क्षेत्र के किसान अपना धान लेकर भूखे प्यासे धान तुलवाने के भरोसे पड़े हैं । केंद्र प्रभारी बाद में आने वाले किसानों का धान तो ले जाने को लेकर किसानों ने सरकारी धान क्रय केंद्रों पर चल रही धांधली व अनियमितताओं का विरोध करते हुए एस एम आई का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया । किसानों का कहना था कि अंदर खाने व्यापारियों से सांठगांठ कर खराब धान की तौल की जा रही है जबकि किसानों का धान साफ सुथरा होने के बाद भी कभी बारदाना खराब हो ना तो कभी जनरेटर कभी ट्रेसर की कमी बताकर किसानों को परेशान किया जा रहा है । जिस दिन से पडे मंडी समिति में किसानों का धैर्य उस समय जवाब दे गया जब हाथों-हाथ आई ट्रैक्टर ट्रॉली के धान को केंद्र प्रभारी में तुलना शुरू कर दिया । इस पर किसानों ने हंगामा करते हुए एस एम आई का घेराव कर खरी-खोटी सुनाई I किसानों ने बताया कि कागजों में पांच धान खरीद केंद्र चालू दिखाए जा रहे हैं जबकि मात्र तीन खरीद केंद्रों पर औपचारिकता पूर्ण तरीके से ही खरीद की जा रही है । 3 दर्जन से अधिक किसान अपनी ट्रैक्टर ट्राली लिए धान खरीद केंद्रों पर पड़े हैं I चेतावनी दी कि यदि कल तक उनका धाम नहीं तोला गया तो वह धरना प्रदर्शन करते हुए अन्य किसानों का विधान तब तक नहीं सोने देंगे जब तक पहले से आए किसानों का धान नहीं तोला जाता । किसानों का आरोप था कि सरकारी धान क्रय केंद्रों पर राइस मिलों की खरीद दिखाई जा रही है जो अनुचित है I इस पर रोक लगनी चाहिए दिन से अपने बाहर लेकर खड़े हैं । गांव रमना वाला के किसान सरदार संदीप सिंह, सुखदेव सिंह, फैजुल्लागंज के रोहतास सिंह रामूवाला शेखू के कैलाश चंद शर्मा, हरपाल सिंह, रामपाल सिंह राघूवाला के राजपाल सिहं आदि ने चेतावनी दी कि यदि कल तक धान में तोला गया तब किसान मंडी समिति में आंदोलन शुरू कर देंगे । बाद में केंद्र प्रभारी के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की । एस एम आई नरेंद्र सिंह ने बताया कि मंडी समिति के खरीद केंद्र पर बारदाना नहीं है इस संबंध में उन्होंने सचिव से बारदाना उपलब्ध कराए जाने की मांग की है । प्रदर्शन में राजवीर सिंह कैलाश चंद्र रामपाल सिंह सुखदेव सिंह संदीप सिंह रोहताश सिंह डॉक्टर राजपाल सिंह धर्मेंद्र कुमार मनदीप सिंह आदि मौजूद रहे ।