सरकारी जमीन पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न होः डीएम

Spread the love

 

रुद्रपुर। डीएम रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को स्पीड गवर्नर नहीं लगे वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि हादसों की रोकथाम के लिए पुलिस और परिवहन विभाग लगातार चेकिंग करें।
शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम ने कहा कि व्यावसायिक वाहनों एवं अन्य वाहनों में पंजीयन/फिटनेस के समय रिफ्लेक्टर टेप लगाए जाएं। उन्होंने संबधित अधिकारियों को सड़कों में गड्ढे भरने का कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए। एनएचएआई के पीडी योगेंद्र शर्मा को सड़क के दोनों तरफ साफ सफाई और लाइटों की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो। एसएसपी डीएस कुंवर से कहा कि ई रिक्शा के रजिस्ट्रेशन के समय चालक और स्वामी का सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाए। एआरटीओ विपिन सिंह ने बताया कि जिले में 19,449 व्यवसायिक वाहनों के सापेक्ष 16,320 वाहनों में स्पीड गवर्नर लगाये जा चुके है। बिना स्पीड गर्वनर के संचालित हो 23 वाहनों पर कार्रवाई की गई है। भार वाहन में सवारी के परिवहन पर 100, मोबाइल का प्रयोग करते हुए 931, ओवरलोडिंग 1042, तेज रफ्तार, 2628 चालान किये गए हैं। पुलिस और प्रवर्तन विभाग ने 4746 लाइसेंसों के निलंबन की संस्तुतियां की हैं। वहां पर एडीएम यूएस चौहान, जेसी कांडपाल, सीएमओ डॉ. डीएस पंचपाल, एआरटीओ पीके सिंह, पूजा नयाल आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello