रामनगर। गर्जिया मंदिर के पास बना पुल और शिव गुफा मंदिर के आगे का रास्ता कोसी में आए बहताशा पानी के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे श्रद्धालुओं के लिए आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है। जिसको लेकर मंदिर समिति ने बुधवार से गर्जिया मंदिर अग्रिम आदेशों तक बंद करने का निर्णय लिया है।
समिति के अध्यक्ष केएस अधिकारी ने एक ज्ञापन एसडीएम रामनगर गौरव चटवाल को सौंपा। उन्होंने कहा कि लगातार बारिश के कारण कोसी में आए उफान से गर्जिया मंदिर के पास बना लोक निर्माण विभाग का पुल और शिव गुफा मंदिर के आगे का रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे श्रद्धालुओं के लिए आने जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया है। इसको देखते हुए बुधवार से गर्जिया मंदिर अग्रिम आदेशों तक श्रद्धालुओं के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। प्रशासनिक अधिकारियों से उन्होंने क्षेत्र का निरीक्षण करने का अनुरोध किया है।