समारोह में 20 मेधावी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत
रुद्रपुर। हिन्द पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। इस दौरान अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। शुभारंभ प्रबंधक नीरज कुमार, प्रशासिका मंजू खन्ना, प्रधानाचार्य भुवन चंद्र जोशी एवं उप प्रधानाचार्य पूजा जोशी ने किया। प्रबंधक नीरज कुमार ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय का परीक्षफल शत प्रतिशत रहा है। समारोह में कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आए विद्यार्थी एवं शत प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा विद्यालय के 20 विद्यार्थियों को भूमिका एवं उत्तरदायित्व पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान रंजीत मेहरा, नीमा कन्याल, उपासना बिश्ट, रेनू सिंह, शिखा पुनेठा, पुष्पा धामी, रजत भटनागर, गौरव सिंह, टीडी पचैली आदि रहे।