काशीपुर। समाजसेवी ललित बाली ने ईमानदारी की एक बड़ी मिसाल पेश की है। दरअसल, जेल रोड स्थित वंदना एंपोरियम के मालिक ललित बाली की दुकान पर एक युवती भूलवश अपना पर्स छोड़ गई थी। पर्स में पांच हजार रूपये और जरूरी कागजात थे। ललित बाली ने इस बाबत अपने पड़ौसी दुकानदार राजीव परनामी से बात की और फिर उस युवती को बुलाकर ईमानदारी की बड़ी मिसाल पेश करते हुए युवती को वह पर्स वापस कर दिया। युवती ने ललित बाली का आभार जताया है।