काशीपुर। सेवा निरन्तर, खालसा फाउंडेशन उत्तराखंड को कोजी ब्यूटी सोसायटी जसपुर द्वारा उत्तराखंड अजलान खान अवार्ड से सम्मानित किया गया, कोजी सोसायटी पिछले कई सालों से सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वाले सामाजिक संगठनों को सम्मानित करती आ रही है। इसी कड़ी में इस साल खालसा फाउंडेशन को उनके द्वारा कोरोनाकाल में किए गए कार्यों से प्रभावित होकर सम्मानित किया गया। खालसा फाउंडेशन ने कोरोनाकाल मे पूरे शहर को सेनेटाइज किया। हर रोज लगभग 3500 लोगों को गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब से लंगर वितरित किया। रक्तदान शिविर लगाया। डेंगू की रोकथाम के लिये शहर में फॉगिंग की। ऑक्सीजन की व्यवस्था की। खालसा फाउंडेशन के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने पूरी टीम के साथ इस अवार्ड को कोजी ब्यूटी सोसायटी की डायरेक्टर नसरीन चौधरी व चेयरमैन जफर चौधरी से प्राप्त किया। खालसा फाउंडेशन के अध्यक्ष ने कहा जब तक है जान, सेवा जारी रहेगी। इस मौके पर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष सर्वजीत सिंह, कोषाध्यक्ष नितिन अरोरा, सतपाल सिंह, जगमोहन सिंह, परविंदर सिंह, विजेंदर सिंह, सौभाग्य टण्डन उपस्थित रहे।