काशीपुर। समलैंगिकता के विरोध में काशीपुर के दर्जनभर संगठनों द्वारा आज तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाए जाने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन समलैंगिक विवाह को मान्यता देने संबंधी प्रस्ताव का हम सभी संगठन घोर विरोध करते हैं। इस तरह का विवाह हमारे नीति-शास्त्रों में कहीं नहीं है। आग्रह है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा जनभावनाओं की अनदेखी कर समलैंगिक विवाह को मान्यता न दी जाए। इससे हमारी संस्कृति के नष्ट होने का खतरा है। उक्त स्थिति एवं जनभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए समलैंगिक विवाह पर कानूनी रोक लगाने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में कुमाऊ वैश्य महासभा, दीनदयाल सेवा प्रतिष्ठान, सनातन धर्म सभा, जेन्ट्स इंटरनेशनल काशीपुर, विश्वकर्मा महासभा, श्री पंजाबी सभा काशीपुर, श्री रामा कृष्णा ड्रामेटिक क्लब काशीपुर, पंजाबी रामलीला काशीपुर, पार्षद संघ नगर निगम काशीपुर, खत्री सभा काशीपुर, अग्रवाल सभा काशीपुर, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल काशीपुर, गुरुद्वारा श्री सिंह सभा काशीपुर आदि विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों में जगजीत सिंह कोहली, जसपाल सिंह चड्ढा, दिलप्रीत सिंह सेठी, गुरविंदर सिंह चण्डोक, जितेंद्र सिंह, लखविंदर बख्शी, प्रभजोत कालरा, अरविंदर सिंह आनंद, सुरेन्द्र अरोरा, राकेश नरूला, सुनील टण्डन, शरद मेहरोत्रा, महेंद्र प्रकाश गुप्ता, शेष कुमार सितारा, अभिषेक गोयल, राजकुमार आदि तमाम व्यक्ति शामिल थे।