Aaj Ki Kiran

समर स्टडी हॉल में सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

Spread the love

समर स्टडी हॉल में सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

समर स्टडी हॉल में सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ
समर स्टडी हॉल में सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

खिलाड़ियांे को सम्मानित करते हुए विधायक व मेयर
काशीपुर। कुण्डेश्वरी स्थित समर स्टडी हॉल विद्यालय में 23वीं उत्तराखंड सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता ;बालक बालिका वर्गद्ध का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राज्य के 12 जिलों की बालक व बालिका वर्ग की लगभग 20 टीमें प्रतिभाग कर रही है। प्रतियोगिता उत्तराखंड कबड्डी फेडरेशन के तत्वधान में उधम सिंह नगर कबड्डी एसोसिएशन के द्वारा आयोजित कराई जा रही है।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक त्रिलोक सिंह चीमा व महापौर दीपक बाली के अलावा विजेंद्र चौधरी एथलीट गोल्ड मेडलिस्ट, महेश जोशी अध्यक्ष उत्तराखण्ड फेडरेशन कबड्डी ऑफ इण्डिया, मेजर सिंह उपाध्यक्ष उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन, मुक्ता सिंह अध्यक्षा समर स्टडी हॉल ग्रुप, चेतन जोशी सचिव उत्तराखंड कबड्डी फेडरेशन, महेंद्र सिंह उपसचिव उधमसिंह नगर, राहुल पैगिया डायरेक्टर समर स्टडी हॉल गर्ल्स स्कूल, दिलबाग सिंह उपाध्यक्ष कबड्डी एसोसिएशन उधम सिंह नगर, अनुराग कुमार सिंह ब्लॉक अध्यक्ष कबड्डी एसोसिएशन काशीपुर, बृजेश दुबे सचिव उधम सिंह नगर कबड्डी फेडरेशन, अनुज भाटिया प्रधानाचार्य समर स्टडी हॉल एवं समस्त अतिथि गणों द्वारा दीप प्रज्ज्लित कर किया गया। प्रतियोगिता से पूर्व मुख्य अतिथियों द्वारा विद्यालय के खेल प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी देकर व उनके अभिभावकांे को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में गुडमोहर शाह रेफरी इंचार्ज, प्रवीण टिहरी, आदेश डबराल देहरादून, प्रवीण चौहान देहरादून, नरेंद्र चौहान देहरादून, रवि राठी हरिद्वार, समीर हरिद्वार, सुमित कुमार हरिद्वार, सुश्री शालिनी आर्य उधम सिंह नगर, विमल पांडे उधम सिंह नगर एवं सुश्री पलक उधम सिंह नगर रहे। इस अवसर पर नरेंद्र सिंह पूर्व उपाध्यक्ष कबड्डी एसोसिएशन, आरएस तिवारी प्रधानाध्यापक सेमफोर्ड स्कूल, जतिन शर्मा छात्रसंघ अध्यक्ष, मनदीप सिंह ढिल्लन पूर्व छात्र संघ सचिव, सुश्री पायल थापा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, संजय चौधरी पूर्व ग्राम प्रधान, अमित नारंग हल्दुआ ग्राम प्रधान, शशांक चौधरी उप्रधानाचार्य, मनु अग्रवाल एवं समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।