Aaj Ki Kiran

समर स्टडी हॉल में वीर बाल दिवस पर कार्यक्रम

Spread the love

समर स्टडी हॉल में वीर बाल दिवस पर कार्यक्रम

समर स्टडी हॉल में वीर बाल दिवस पर कार्यक्रम
समर स्टडी हॉल में वीर बाल दिवस पर कार्यक्रम

काशीपुर। इतिहास की सबसे निर्भीक शहादत वीर बाल दिवस पर समर स्टडी हॉल विद्यालय में आज वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। यह दिवस सिख इतिहास के अमर शहीद साहिबज़ादों बाबा ज़ोरावर सिंह एवं बाबा फ़तेह सिंह की अद्वितीय वीरता, बलिदान एवं अडिग धर्मनिष्ठा की स्मृति में मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन एवं गुरु गोविंद सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा वीर साहिबज़ादों के जीवन, त्याग और शौर्य पर आधारित भाषण, कविता पाठ एवं लघु नाट्य प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुज भाटिया ने कहा कि यह अवसर केवल स्मरण का नहीं, बल्कि उस अद्वितीय त्याग और अदम्य साहस को आत्मसात करने का है, जिसने यह संदेश दिया कि धर्म, सत्य और राष्ट्र की रक्षा के लिए किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होता। बाल अवस्था में भी साहिबजादों ने जिस दृढ़ता, आस्था और वीरता के साथ अत्याचार का सामना किया, वह मानव इतिहास में अद्वितीय है। वीर बाल दिवस हमें यह संदेश देता है कि देश, धर्म और मानव मूल्यों की रक्षा के लिए साहस, सत्य और आत्मबल सबसे बड़ी शक्ति हैं। इस कार्यक्रम में शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ की सक्रिय सहभागिता रही।