Aaj Ki Kiran

समर स्टडी हॉल में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विशेष शिविर आयोजित

Spread the love

समर स्टडी हॉल में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विशेष शिविर आयोजित

समर स्टडी हॉल में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विशेष शिविर आयोजित
समर स्टडी हॉल में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विशेष शिविर आयोजित

सिविल जज जूनियर डिवीजन का स्वागत करते हुए
काशीपुर। समर स्टडी हॉल विद्यालय में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को विधिक अधिकारों, मौलिक कर्तव्यों तथा न्याय तक सरल पहुंच के संबंध में जागरूक करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुज भाटिया द्वारा मुख्य अतिथि श्रीमती आयशा फरहीन सिविल जज जूनियर डिवीजन काशीपुर के स्वागत के साथ किया गया। शिविर में विशेषज्ञ वक्ताओं ने विद्यार्थियों को बाल अधिकारों, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, निशुल्क विधिक सहायता एवं सामाजिक न्याय से जुड़े विषयों पर जानकारी प्रदान की। श्रीमती आयशा फरहीन ने बच्चों को दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ आगे बढ़ने तथा नशे से दूर रहने को कहा। सर्किल ऑफिसर दीपक कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को उनकी सुरक्षा के विषय में जानकारी प्रदान की। विद्यालय के प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने श्रीमती आयशा फरहीन, पैनल एडवोकेट अशोक कुमार शर्मा, गोमती चौहान, सोनम सिंघल, पी.एल.बी रणधीर सिंह, कुसुम लता, डॉ. शिवानी सिंघल तथा दीपक कुमार सर्किल ऑफिसर  काशीपुर का आभार प्रकट किया।  इस अवसर पर राजेंद्र फर्तयाल, अनीता तिवारी, पूनम अरोरा, निशा शर्मा, शुभांगी गुप्ता व अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *