
काशीपुर। अलीगंज रोड स्थित समर स्टडी हॉल गर्ल्स स्कूल में स्कूल प्रबंधन द्वारा 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं व उनके अभिभावकों हेतु सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में कक्षा दसवीं की छात्राएँ वैष्णवी गौतम 94.8 प्रतिशत, )तिका सिंह 94.0, वैष्णवी चतुर्वेदी 93.8, आकांक्षा शर्मा 93.4 प्रतिशत तथा कक्षा बारहवीं की छात्राएं अंबिका गौड़ 99.4, जैस्मिन कौर 96.8, आकांक्षा चतुर्वेदी 96.6, मनप्रीत कौर 95.2, आयुषी चौधरी 94.8, शगुफ्ता बी 92.8, शिफ़ा फातिमा 92.4, गार्गी सिंह 91.6 तथा जाह्नवी विश्नोई 90.0 प्रतिशत को प्रोत्साहन राशि देकर विद्यालय की प्रेसिडेंट श्रीमती मुक्ता सिंह, चेयरमैन राहुल पैगिया, डायरेक्टर अनुराग सिंह व प्रधानाचार्य अर्पण शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान सभी छात्राएं व उनके अभिभावक उत्साहित व प्रसन्न थे। छात्राओं ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं स्कूल प्रबंधन को धन्यवाद दिया। स्कूल प्रबंधन द्वारा सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई और उन्हें सफलता के पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी।