समर स्टडी हॉल के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

काशीपुर। समर स्टडी हॉल विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को कृषि तथा कृषि यंत्रों के उपयोग के विषय में जानकारी प्रदान कराना था।
यह भ्रमण मानपुर रोड स्थित नरेंद्र सिंह के कृषि फार्म पर किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न कृषि यंत्र देखे जैसे हार्वेस्टर, कंबाइन, हैरो, सीड ड्रिल, लेवलर आदि तथा इनकी सहायता से किस प्रकार खेती की जाती है को भली-भांति समझा। इसके साथ ही खेत में गेहूं की पकी हुई फसल देखी व उसकी कटाई के विषय में जानकारी प्राप्त की। यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक व प्रेरणादायक रहा। इस शैक्षिक भ्रमण ने विद्यार्थियों को न केवल कृषि की जानकारी दी अपितु किसानों के प्रति सम्मान भी बढ़ाया तथा उन्हें यह समझाया कि अन्नदाता कितनी मेहनत करता है। यह शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों ने विज्ञान शिक्षिका निधि गुप्ता के साथ किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुज भाटिया ने नरेंद्र सिंह को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।