
काशीपुर। समर स्टडी हॉल विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा लक्ष्मीपुर पट्टी एवं ढेला नदी मे आई बाढ़ से प्रभावित पीड़ितों को सहायता के रूप में 51 हजार रुपये दिये गये।
ज्ञात हो कि अगस्त को ढेला नदी में आई बाढ़ से लक्ष्मीपुर पट्टी में कुछ लोगों के मकान नदी में समा गये थे। जिसके उपरान्त स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने वहां का दौरा किया था और अपने स्तर से जो बन सकता था उनकी मदद की। उन्होंने ये सब अपने विद्यालय के विद्यार्थियों को बताया तो उनकी दयनीय स्थिति को समझते हुए विद्यार्थियों ने भी उनकी मदद करने का प्रण लिया। सभी विद्यार्थियों ने अपने स्तर आस पड़ोस से धनराशि एकत्र की जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी बच्चांे अभिभावकों एवं अध्यापकों का योगदान रहा और सभी ने 51 हजार रुपये एकत्र किये। यह धनराशि उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार यूसुफ अली, श्रीमती मुक्ता सिंह, अनुज भाटिया ;प्रधानाचार्य समर स्टडी हॉलद्ध की उपस्थिति मे विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर को उन पीड़ितों के लिए सौंपी गयी।