चित्तौड़गढ़ । राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के श्री सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय में एक प्रसूता ने समय से पहले एक नवजात को जन्म दिया है। मेडिकल वार्ड के स्टाफ ने महिला का प्रसव कराया। महिला ने 500 ग्राम के बच्चे को जन्म दिया। मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के नीमच जिले के नया गांव की रहने वाली कृष्णा पत्नी शंकर भील को 2 दिन पूर्व बुखार की शिकायत होने पर श्री सांवलिया जी राजकीय चिकित्सालय लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे उपचार के लिए भर्ती कर दिया। सुबह एकाएक महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। जिसके बाद वार्ड में मौजूद स्टाफ ने यूनिट हेड डॉ. अनिश जैन को जानकारी दी। महिला की स्थिति को देखते हुए मेडिकल वार्ड के स्टाफ ने महिला का प्रसव कराया। साढ़े 6 माह के 500 ग्राम के बच्चे को महिला ने जन्म दिया।
एसएनसीयू के प्रभारी डॉ. जय सिंह मीणा को जब नवजात को दिखाया गया तो उनका कहना था कि बच्चे की स्थिति गंभीर है। परिजनों को बच्चे की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई है। उदयपुर रेफर किया गया है। लेकिन परिजन लेने को तैयार नहीं है। पूरे मामले से साफ हो गया है कि सरकारी अस्पताल में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम है।