जसपुर। जनपद उधम सिंह नगर की जसपुर की सामाजिक समदर्शी संस्थान ने आज सर्वधर्म के तहत हिंदू मुस्लिम समुदाय के आधा दर्जन से अधिक सामूहिक शादियां कराई, जिसमें मुख्य अतिथि एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार रहे। संस्था द्वारा गरीब निर्धन कन्याओं के विवाह कराने के संकल्प को लेकर प्रतिवर्ष शादियां कराते रहती है। वर्ष 2000 अब तक 145 निर्धन गरीब कन्याओं की शादियां करा चुके शादी में संस्था द्वारा दहेज रूपी उपहार भी दिए जाते हैं। संस्था के अध्यक्ष आरपी सिंह ने बताया कि आगे भी संस्था शादी समारोह के साथ-साथ सम्मान समारोह होली दीपावली 26 जनवरी 15 अगस्त के साथ समाज को एकजुटता का संदेश भी देती है। साथ ही क्षेत्र के उन प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को भी सम्मान देती है जो शिक्षा क्षेत्र में अपने अभिभावकों के साथ विद्यालयों का नाम रोशन कर जसपुर को गौरवान्वित करते हैं जिन्हें देख अन्य छात्र-छात्राओं में भी प्रेरणा का स्रोत बनते हैं संस्था आगे भी सामाजिक कार्यों में लगातार कार्य करती रहेगी। कार्यक्रम में इस बार समाज में जन सेवा करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ पत्रकारिता क्षेत्र में कार्य करने वाले वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप श्रीवास्तव व अंकुर जैन को भी अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।