उज्जैन । चिमनगंज थाने मैं दर्ज प्रकरण के अनुसार इंदौर की विवाहिता को पिस्टल दिखाकर दुष्कर्म के मामले में फरार भेरूगढ़ थाने में पदस्थ रहे एसआई की गिरफ्तारी पर एसपी द्वारा ईनाम घोषित किया गया है। विकास देवड़ा भेरूगढ़ थाने में एसआई के पद पर पदस्थ था उसी दौरान देवड़ा ने फेसबुक पर इंदौर की विवाहिता से दोस्ती की और उसे शादी का झांसा देकर उज्जैन लाया। यहां पिस्टल दिखाकर देवड़ा ने महिला के साथ दुष्कर्म किया व मारपीट कर धमकी दी। महिला ने प्रताड़ित होकर एसआई के खिलाफ चिमनगंज थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज कराया। एसपी द्वारा देवड़ा को तत्काल सस्पेंड कर दिया था वहीं चिमनगंज पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किये गये लेकिन पता नहीं चला। एसपी द्वारा देवड़ा की गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की है।