Aaj Ki Kiran

सबसे लंबा 2 किलोमीटर लंबा ओवरब्रिज अचानक गिर गया

Spread the love



शाहजहांपुर । यूपी के शाहजहांपुर का सबसे लंबा 2 किलोमीटर लंबा ओवरब्रिज अचानक गिर गया।सुबह लगभग तीन बजे हुए हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।यह पुल लगभग 11 साल पहले बनकर तैयार हुआ था।पुल के गिरने से शाहजहांपुर से कलान तहसील से मुख्यालय का सीधा संपर्क कट गया है।यह दो किमी लंबा पुल शाहजहांपुर-बदायूं मार्ग पर बना हुआ था।थाना जलालाबाद के कोला पुल की दुर्घटना के बाद से अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।यह पुल रामगंगा और बहगुल नदी पर बना हुआ है।पुल का एक बड़ा हिस्सा नदी में गिर गया है।दो दिन पहले यहीं पर एक ट्रक रेलिंग तोड़कर नदी पर बने इसी पुल पर लटक गया था। फिलहाल मौके पर अधिकारी पहुंच गए हैं।हादसे के वक्त एक कार पुल पर थी, हालांकि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।पुल का वही बड़ा हिस्सा गिर गया।बता दें कि एक माह पहले नागपुर के कलमना स्थित भरत चैक के पास एक निर्माणाधीन पुल गिर गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *