काशीपुर। सप्ताहभर पूर्व हुई लाखों की ज्वैलरी चोरी की घटना के खुलासे की मांग को लेकर आज लायन्स क्लब काशीपुर डायमंड प्रतिनिधि मण्डल ने कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी से मुलाकात की। कोतवाली प्रभारी ने घटना का खुलासा शीघ्र किये जाने का भरोसा दिलाया। बताते चलें कि मानपुर रोड स्थित मानव विहार कालौनी निवासी आशीष बाठला पुत्र तरसमे लाल बाठला ने पुलिस में तहरीर देकर कहा था कि बीती 3 नवम्बर की रात करीब आठ-साढ़े आठ बजे वह अपने घर के दो मंजिले से बाजार जाने को निकला। उसकी पत्नी व मां और दो बच्चे निचली मंजिल पर थे। ऊपरी कमरे का दरवाजा खुला था। करीब आठ बजकर चालीस मिनट पर पत्नी ऊपर कमरे में गये तो देखा कि अलमारी का लाॅक टूटा था और सामान बिखरा था। अलमारी में रखा हार, चैन, टाॅप्स व रिंग आदि करीब आठ-दस लाख रूपये के जेवरात गायब थे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। आज लायन्स क्लब काशीपुर डायमंड के सदस्यों में दिलप्रीत सिंह सेठी, तरसेम लाल बाठला, आरएस नेगी, बीडी कंडवाल, मनीष बाठला, रमेश छाबड़ा, जसपाल चड्डा व बीबी भट्ट ने कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी से मुलाकात कर घटना के खुलासे की मांग की। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि खुलासे के लिए टीमें गठित की गई हैं। शीघ्र ही खुलासा कर दिया जायेगा।