सपा विधायक नवाब जान खाँ ने क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर किया उद्घाटन

Spread the love

पाडला ने शरीफ नगर टीम को 92 रन से पराजित कर जीत हासिल की

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
क्षेत्र के गांव शाहबाजपुर कलां में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सपा विधायक नवाब जान खाने फीता काटकर किया l पाडला व शरीफ नगर के वीच खेला गया | क्रिकेट टूर्नामेंट
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शरीफ नगर और पडला के बीच खेला गया I फाइनल मुकाबले में पाडला की टीम के कप्तान कपिल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर पाड़ला ने निर्धारित 20 ओवर में 159 रन बनाए I टीम के खिलाड़ी केशव ने सर्वाधिक 47 रन बनाए जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी शरीफ नगर की टीम मात्र 67 रन पर ही आउट हो गई।
शरीफ नगर की तरफ से शाहनवाज ने बल्लेबाजी करते हुए 3 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 26 रन बनाये। पाड़ला ने शरीफ नगर को 92 रन से हराकर ट्रॉफी जीती । विजेता टीम को पाच हजार रुपए की धनराशि में ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया I जबकि उपविजेता शरीफ नगर की टीम को तीन हजार रुपए की धनराशि और ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया गया I
टूर्नामेंट का उद्घाटन सपा विधायक नवाब जान द्वारा किया गया विधायक नवाब जान ने कहा कि खेल एक शारीरिक गतिविधि है जो हमारी एथलेटिक क्षमताओं का परीक्षण करती है। यह एक तरह का शारीरिक व्यायाम है । जिसमें हम प्रतिद्वंद्वी के साथ पूरी तरह से मनोरंजन के उद्देश्य से प्रतिस्पर्धा करते हैं। बास्केट बॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, वॉली बॉल, हॉकी कुछ प्रसिद्ध खेल हैं।
खेल से प्रतिभागियों के साथ-साथ दर्शकों पर भी कई शारीरिक और मनोवैज्ञानिक लाभ होते हैं। खेल खेलने से एक बेहतर शारीरिक सहनशक्ति और बेहतर सजगता के साथ-साथ अन्य लाभ भी होते हैं। एंपायर अजय कुमार और डॉ नासिर कमेंटेटर नदीम उर्फ बल्ली , उमर प्रधान, अब्दुल कलाम ,अलाउद्दीन , अहसान मेंबर आदि मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello