सपा एमएलसी पंपी का दावा 27 घंटे में कुछ नहीं मिला, उधर, याकूब के ठिकाने से निकली भारी नकदी

Spread the love


 
कन्नौज ।  उत्तर प्रदेश में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर छापेमारी के बाद आयकर विभाग एक्शन मोड में आ गया है। आयकर विभाग ने अब इत्र कारोबारी मोहम्मद याकूब पर शिकंजा कस दिया है। शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम ने मोहम्मद याकूब के यहां छापेमारी की थी।
छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है और नोटों की गिनती के लिए मशीनें मंगानी पड़ी हैं। इत्र कारोबारी याकूब के यहां शुक्रवार सुबह से ही छापेमारी जारी है। याकूब के साथ-साथ लखनऊ में रहने वाले उनके भाई मोहसीन के यहां भी इनकम टैक्स विभाग के 4-5 अधिकारी पहुंचे थे। मोहसीन हजरतगंज में स्थित अपनी कोठी में रहते हैं।
कन्नौज में इत्र के सबसे बड़े और पुराने कारोबारियों में गिने जाने वाले मलिक मियां के यहां भी छापेमारी हुई थी। इनकम टैक्स की टीम ने शुक्रवार को कन्नौज में सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी के ठिकानों पर छापेमारी की थी। हालांकि सपा एमएलसी की दावा है कि 27 घंटे की जांच में आयकर विभाग की टीम को कुछ नहीं मिला है।
पुष्पराज जैन ने पिछले दिनों अखिलेश यादव के हाथों समाजवादी इत्र लॉन्च कराया था। पुष्पराज कन्नौज में उसी इलाके में रहते हैं, जहां पीयूष जैन का पुश्तैनी घर है। इसके साथ-साथ दोनों सुगंधित कंपाउंड बनाने के ही कारोबार से जुड़े हैं। कन्नौज के साथ-साथ पंपी जैन के मुंबई स्थित ठिकाने पर भी छापेमारी हुई थी। पुष्पराज जैन की कम्पनी प्रगति एरोमा का रीजनल दफ्तर मुंबई में है, वहां पर भी छापेमारी हुई। बताया जाता है कि मुम्बई दफ्तर से दुबई, अबू धाबी समेत कई देशों में इत्र का इंपोर्ट किया जाता है। इसके अलावा मुंबई के मलाड में भी इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा था। यह जगह भी पुष्पराज जैन  से जुड़ी है। यहां स्थित अशोक इनक्लेव अमार्टमेंट में टीम आई थी, जो कि कुछ देर बाद लौट भी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello