जगह-जगह शोभायात्रा निकली
झांकी बनी आकर्षक का केंद्र
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा( मुरादाबाद )
सन्त रविदास जयन्ती के अवसर पर पानूवाला गांब हवन यज्ञ के बाद एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसका शुभारंभ बहुजन समाज पार्टी के डॉ रामपाल सिंह गौतम ने फीता काटकर किया I इस दौरान शोभा यात्रा को गांव के निर्धारित मुख्य मार्गो से से निकाला गया जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । शोभायात्रा में सुनहरी सिंह, भूपेंद्र सिंह, ,नन्हे सिंह, सुनील कुमार, शिवलाल सिंह, करण सिंह बल्लू सिंह ,चेतराम सिंह ,रवि कुमार ,वीर सिंह आदि मौजूद रहे
डिलारी के गांव मलकपुर सेमली, मदारपुर भगतपुर के गांव दौलपुरी, मैं भी संत रविदास जयंती की शोभायात्रा निकाली गई। सुरजयनगर मैं शोभायात्रा का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख पति डॉक्टर वीर सिंह सैनी, ग्राम प्रधान वीर सिंह उर्फ वीरु चौहान ने फीता काटकर शुभारंभ किया जगह जगह झांकियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । शरीफ नगर मे भी हर्षोल्लास के साथ शोभा यात्रा निकाली गई वही सुल्तानपुर खादर में भी रविदास जयंती का पर्व श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया ।