Aaj Ki Kiran

सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया लाॅ कालेज के छात्रों ने विश्वविद्यालय स्तर पर अपना परचम लहराया

Spread the love

काशीपुर। जन नायक सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया जी के द्वारा काशीपुर की जनता के लिये शिक्षा के क्षेत्र में देखा गया स्वप्न अब धीरे- धीरे साकार रूप ले रहा है। गुड़िया जी चाहते थे कि शिक्षा का एक ऐसा मंदिर हो जहाँ पर बिना किसी भेद-भाव के सबके लिये शिक्षा के पर्याप्त अवसर हांे, उसी सपने को साकार करते हुए सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया लाॅ कालेज के छात्रों ने विश्वविद्यालय स्तर पर अपना परचम लहराया है। कुमाऊॅ विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा जारी वरीयता सूची में सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया लाॅ कालेज के सत्र 2018-2021 में दो उदीमान छात्र एवं छात्रा ने प्रथम एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कुमाऊॅ विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान पर आकर मयंक अरोरा पुत्र विजय कुमार अरोरा ने काशीपुर व सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया लाॅ कालेज का मस्तक गर्व से ऊँचा किया है तथा कशिका टण्डन पुत्री  सनत टण्डन ने विश्वविद्यालय की जारी रैंकिग सूची में तीसरा स्थान प्राप्त कर काशीपुर व सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया लाॅ कालेज को एक बार पुनः गौरवान्वित किया है। यह काशीपुर के लिये अत्यन्त हर्ष का विषय है कि काशीपुर शहर में अब एक ऐसा उत्कृष्ट संस्थान हैं जहाॅ शिक्षा के साथ किसी भी प्रकार का कोई समझौता स्वीकार्य नहीं है, इस संस्थान मंे दूरदर्शी शिक्षकांे की पूरी टीम है जो छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए सदैव संघर्षरत है। इस अवसर पर संस्थान की प्रबन्ध समिति के सभी सदस्यों में मुख्य रूप से चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की उप प्राचार्य डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय, डा. चन्द्रशेखर सिंह डायरेक्टर प्लानिंग, डा. एसके शर्मा, सचिव जीबी पन्त शिक्षा समिति, काशीपुर, डा. एसके रे अध्यक्ष चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, प्रो. डा. नीरज आत्रेय सीनियर प्रिंसिपल साईंटिस्ट आईआईपी, देहरादून, डा.आरएन सिंह प्राचार्य सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया लाॅ कालेज, सुधीर दुबे रजिस्ट्रार सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया लाॅ कालेज एवं सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया इन्स्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेण्ट एण्ड लाॅ कालेज के समस्त शिक्षकों एवं स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *