सण्डे मार्केट में महिला का बैग काटकर पांच हजार रूपये व सोने के टॉप्स चोरी

काशीपुर। कुंडेश्वरी रोड पर कोर्ट तिराहा के समीप लगने वाले संडे मार्केट में जेबकतरों का बोलबाला है। मार्केट में खरीदारी को आने वाले खरीदारों की जेब कटने की घटनाएं आये दिन सामने आती रहती हैं। खास बात ये है कि इन जेबकतरों का शिकार अधिकतर महिला खरीदार होती हैं, जबकि जेबकतरी भी महिलाएं ही होती हैं। महिलाओं से खचाखच भरे रहने वाले इस मार्केट में सुरक्षा के इंतजाम न होने से जेबकतरों की पौ-बारह होती रहती है। जानकारी के अनुसार पत्रकार नवल सारस्वत की पत्नी रूचि सारस्वत आज दोपहर खरीदारी के लिए संडे मार्केट गई थीं, जहां उनका बैग काटकर पांच हजार रूपये और सोने के टॉप्स उड़ा लिए गए। घटना का पता तब लगा जब गुड़िया ने घर आकर बैग से सामान निकाला। घटना की सूचना पुलिस कै दी गई है।