अनिल शर्मा
बरेली
सड़क हादसे में हुई रिटायर्ड वाणिज्य कर अधिकारी की मौत 4 लोग घायल आपको बताते चलें बरेली बदायूं रोड पर मंगलवार को बरेली करगैना इटायूआ रोड रामचंद्रपुरम निवासी 67 वर्ष के वाणिज्य कर अधिकारी फूल सिंह अपनी स्कूटी से बदायूं जा रहे थे इसी बीच थाना भमोरा के नितोई मोड़ पर पीछे से आए कबूल पुरा बदायूं निवासी बाइक सवार अखिलेश कुमार पूनम जगिता की उनकी स्कूटी से टक्कर हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा तभी रिटायर्ड वाणिज्य कर अधिकारी फूल सिंह की मौत हो गई