काशीपुर। सड़क सुरक्षा सुगम यातायात को लेकर आज कोतवाली में पुलिस व वाहनों के चालकों को सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाई।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह मेहरा ने कोतवाली में पुलिस व वाहन चलाने वाले चालकों को शपथ दिलाते हुए बताया कि सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखना चाहिए। यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनना चाहिए, शराब पीकर गाड़ी नहीं चलानी चाहिए, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करना चाहिए जैसे नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई। शपथ के दौरान महिला हेल्पलाइन प्रभारी प्रतिमा भट्ट, कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, दरोगा कपिल कंबोज, कंचन परोड़िया समेत कोतवाली के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।