सड़क न बनने पर कालोनीवासियों ने किया प्रदर्शन

Spread the love



काशीपुर। सड़क न बनने से आक्रोशित कालोनीवासियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और नौकरशाही व जनप्रतिनिधी पर सुनवाई न करने का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। कालोनीवासियों ने बताया कि काफी लंबे समय से महेशपुर जीत कालोनी की मुख्य सड़क टूटी हुई है, जो अपनी बदहाली के आंसू वहा रही है। यह सड़क मुरादाबाद रोड से जोड़ने वाली सड़क है। इस सड़क की स्थिति इतनी दयनीय बनी हुई है कि इस पर अपने वाहनों पर चलना तो दूर, आप पैदल भी नहीं चल सकते। उन्होंने बताया कि वह वर्ष 2019 से प्रसासनिक अधिकारियों व चुनी हुई मेयर से लिखित में इस सड़क को बनवाने की मांग कर चुके हैं लेकिन इस पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा। कालोनीवासियों का आरोप है कि नगर आयुक्त से जब सड़क बनवाने की मांग की गई तो उन्होंने शहर की गंदगी यहां लाकर डलवा दी, जिससे अब आसपास रह रहे लोगों को बीमारियों का खतरा बन गया है। सड़क पर इतनी गंदगी है कि वाहन आते जाते हुए फंस जाते हैं तथा पूरे मोहल्ले में गंदी स्मैल रहती है। बच्चे समय से स्कूल नहीं जा पाते। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही सड़क का निमार्ण नहीं किया गया तो वह आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello