
काशीपुर। वर्षों से जर्जर हालत में पड़ी खालिक कालोनी ढेला बस्ती रोड का निर्माण न होने से आक्रोशित बसपाइयों प्रदर्शन करते हुए रोड को शीघ्र बनाने की मांग की। बहुजन समाज पार्टी के महानगर अध्यक्ष एमए राहुल आज दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ खालिक कालोनी पहुंचे और सड़क के शीघ्र निर्माण की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन किया।
एमए राहुल ने कहा कि एक दशक से भी अधिक समय से यह सड़क खराब है। उन्होंने कहा कि चार पार्षद इस रोड से जुड़े हुए हैं। सब अपनी बात नगर निगम में रख चुके हैं, लेकिन नगर निगम के द्वारा सड़क अभी तक नहीं बनवाई गयी। बारिश में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ न किया गया तो बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता नगर निगम में आकर धरने पर बैठ जाएंगे। धरना-प्रदर्शन में अब्दुल मालिक, मोहम्मद नईम, मोहम्मद भूरे, कुमारपाल, राजीव पाल, तबरेज सिद्दीकी, मोहम्मद अली, अलताफ हुसैन, राजीव कुमार, फरदीन, मोहित, राजीव सैनी, राहुल सैनी सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।