
ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रोका
ठेकेदार पर वादाखिलाफी का आरोप
अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
सड़क निर्माण के दौरान आबादी के अंदर दोनों साइडों में नाली तक ठेकेदार द्वारा सी सी टाइल्स न लगाने के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर ठेकेदार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए हंगामा कर निर्माण कार्य रुकवा दिया ।
ब्लॉक क्षेत्र के गांव नहनूवाला में सड़क निर्माण के दौरान आबादी के अंदर जाने वाले मुख्य मार्ग से जूनियर हाई स्कूल तक लोक निर्माण विभाग द्वारा सीसी टाइल्स ठेकेदार द्वारा लगवाई जा रही हैं। ग्रामीणों का कहना है, कि सीसी टाइल्स सड़क के दोनों साइडो में बनी पक्की नाली तक का स्टीमेट पास किया गया है । जबकि ठेकेदार ने नाली तक सीसी टाइल्स लगाने का वादा भी किया था । शुक्रवार को जब ठेकेदार के मजदूरों द्वारा दोनों साइडो में सीसी टाइल्स न लगाने पर ग्रामीण भड़क गए । ग्रामीणों का आरोप था कि नाली के किनारे खाली जगह रहने से सारी सड़क बेकार हो जाएगी । जबकि ठेकेदार ने नाली तक टाइल्स लगाने का वादा किया था । ठेकेदार का मुंशी भी वादे से मुकर गया ,इस पर ग्रामीणों ने ठेकेदार के विरुद्ध नारेबाजी कर प्रदर्शन कर हंगामा करते हुए निर्माण कार्य को रुकवा दिया । ग्रामीणों ने मांग की है ,कि आबादी के भीतर बनने वाले मार्ग के दोनों और बनी नालियों के किनारे तक टाइल्स न लगवाई गई तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे । प्रदर्शन में राजपाल सिंह, शिवेंद्र चौहान, वरुण चौहान, टीकम सिंह, दुष्यंत सिंह, सचिन कुमार ,अरविंद कुमार ,आकाश नरेंद्र सिंह ,महिपाल सिंह, रवि कुमार ,आदि मौजूद रहे ।