काशीपुर। कार व पिकअप की टक्कर में घायल हुई महिला की ईलाज के कुछ घंटो वाद ही मौत हो गयी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
जसपुर की आवास-विकास कालौनी निवासी हरिशंकर अपनी पत्नी उर्मिला के साथ कार से मेरठ से वापस आ रहे थे कि अंगदपुर बॉर्डर के पास डेढ़ बजे उनकी कार एक पिकअप से भिड़ गयी। कार में सवार उर्मिला गंभीर घायल हो गयी। घायल उर्मिला को यहां मुरादाबाद रोड पर केवीआर अस्पताल लाया गया जहां शाम पांच बजे के करीब उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।