काशीपुर। गिरीताल रोड पर बीती रात एक बार फिर एक बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए हायर सेंटर रैफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में दिख रहा है कि दुर्घटना होने के बाद कुछ और वाहन वहां से गुजरते रहे लेकिन घायल युवक को किसी ने नहीं उठाया।
जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग सवा नौ बजे गिरीताल रोड पर हैवेल्स शो रूम के पास एक बाइक सवार युवक शिवम पुत्र स्व. किशन सड़क पर पड़े रेता बजरी की वजह से स्लिप हो गया और इसी बीच सामने से आ रही एक कार से टकराकर सड़क पर काफी दूर जाकर छिटक कर गिरा। गंभीर रूप से घायल शिवम को उसके परिजन तत्काल कृष्णा अस्पताल ले गए जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अन्यत्र रैफर कर दिया। इसके बार परिजन उसे मुरादाबाद के कॉसमोस हॉस्पिटल ले गये। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल शिवम का कुछ माह पूर्व ही विवाह हुआ है। जिस जगह बाइक फिसली वहां कोई निर्माण कार्य चलने की वजह से सड़क पर रेता बजरी का ढेर लगा हुआ था। संभवतः बाइक उसी रेते की वजह से फिसली। शहर में तमाम जगहों पर सड़क पर रेता बजरी के ढेर से अक्सर ऐसी दुर्घटनायें होती रहती हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर उदासीन बना हुआ है।