काशीपुर। यूपी उत्तराखंड की सीमा पर नेफा पुलिस चौकी के करीब सड़क दुर्घटना मंे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार आईटीआई थाना क्षेत्र के खड़कपुर देवीपुरा निवासी मिश्रीलाल का 28 वर्षीय पुत्र सतीश कश्यप महुआखेड़ा गंज स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। रविवार की शाम खड़कपुर देवीपुरा से लगभग 3 दर्जन सगे संबंधियों के साथ वह भात देने भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव लालपुर बाराही गया था। देर रात सभी रिश्तेदार अपने-अपने वाहनो से वापस घर लौट रहे थे तथा सतीश भी बाइक से आ रहा था। इस दौरान भगतपुर थाना अंतर्गत नेफा पुलिस चौकी के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस को हादसे की सूचना मिलने पर उसने घायल युवक को तत्काल उपचार के लिए समिति के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके तीन मासूम बेटियां हैं। मौत की सूचना से शादी की खुशियां मातम में बदल गयीं।