काशीपुर। अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में वृ( सहित दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिये।
कुण्डा थाना अन्तर्गत ग्राम लालपुर निवासी 33 वर्षीय जितेन्द्र पुत्र तोताराम बीती रात अपने भांजे के साथ बाइक पर सवार होकर पीरूमदारा स्थित ससुराल जा रहा था। भांजे को लघुशंका लगने पर उसने बाइक रोकी। भांजा लघुशंका को चला गया और जितेन्द्र साइड से खड़ा हो गया। इसी बीच तेज रफ्तार से आती वैगनार कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर ही जितेन्द्र की मौत हो गयी। दूसरी घटना सुल्तानपुर पट्टी में हुई। राजकीय इंटर कालेज बगड़ में तैनात काशीपुर की वैशाली कालौनी निवासी 58 वर्षीय महावीर सिंह पुत्र वीर सिंह की बाइक को सुल्तानपुर पट्टी में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में महावीर की मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिये।
