
घायल दो युवक
काशीपुर। अलग-अलग स्थानों पर देर रात हुए सड़क हादसों में आकर चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पहली घटना रात्रि लगभग 11ः30 बजे चैती चौराहे के समीप हुई। पता चला है कि बड़े गुरुद्वारे के समीप मोहल्ला पक्का कोट निवासी 24 वर्षीय हरपाल सिंह पुत्र सतनाम सिंह रात बाइक पर सवार होकर चैती मेले से वापस घर लौट रहा था इसी दौरान चैती चौराहे पर ऑटो से बाइक की टक्कर हो गयी, जिससे बाइक चालक हरपाल के अलावा ऑटो से उतर रहे खड़कपुर देवीपुरा थाना आईटीआई निवासी 20 वर्षीय हेमंत कुमार पुत्र चंद सेन गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान दोनों ही घायलों को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए तत्काल राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। एक अन्य दुर्घटना में ग्राम पैगा निवासी 32 वर्षीय संजीव पुत्र बलवीर सिंह गत शाम बघेलेवाला जाते हुए सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। तीसरी घटना में मानपुर रोड कचनालगाजी निवासी 45 वर्षीय राजेंद्र सिंह पुत्र शेर सिंह घायल हो गया जिसे राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।