सड़क की जगह प्लाॅट में मिलाने का आरोप, ज्ञापन दिया
काशीपुर। थाना आईटीआई क्षेत्र के ग्राम हेमपुर इस्माईल नई बस्ती के लोगों ने एक दबंग किस्म के व्यक्ति पर 18 फिट के रास्ते पर तीन फिट अपने प्लाट में लेकर उसमें नींव खोदकर दीवार बना दी। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग करते हुए रास्ते को पहले की तरह दुरूस्त करवाने की मांग की।
बसपा नगराध्यक्ष डाॅ. एमए राहुल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में सौंपे शिकायती पत्र में कहा कि वह उक्त रास्ते से अपनी कालोनी में कई सालों से आते जाते हैं लेकिन मित्रपाल नामक दबंग किस्म के व्यक्ति ने इस रास्ते में आने वाले अपने प्लाॅट में तीन फिट जगह अपनी तरफ लेकर नींव खोदकर उस पर दीवार बना दी जिससे रास्ता तंग हो गया। जिससे ट्रैक्टर-ट्राली व कार ले जाने में दिक्कत आ रही है। ग्रामीणों ने पार्षद ऐलम सिंह के साथ दीवार बनाने से रोका व मित्रपाल को समझाने का प्रयास किया तो वह गालीगलौच करते हुए लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गया और धमकी देने लगा कि जो मुझे रोकेगा उसे जान से खत्म कर दूंगा। ग्रामीणों ने एमडीएम से शिकायती पत्र के माध्यम से पुलिस को मौके पर भेजकर रास्ते की जगह पर बनवाई दीवार को तुड़वाने व रास्ता पहले की तरह खुलवाने की मांग की। पत्र सौंपने वालों में राम सिंह, कुलदीप, राजपाल, जयप्रकाश, कुलदीप सिंह, सत्यदेव चैहान, मोहित कुमार, जीतू आदि थे।