काशीपुर। कटोराताल क्षेत्र में रोड किनारे भू्रण पड़ा दिखने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहंुची पुलिस ने भू्रण कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया। साथ ही मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह कोतवाली काशीपुर पर 112 नंबर के माध्यम से जॉनी नामक व्यक्ति ने सूचना दी कि विजय नगर नई बस्ती में रोड किनारे अज्ञात भू्रण पड़ा है जिसकी मृत्यु हो चुकी है। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर जाकर अज्ञात भू्रण का पंचनामा मूर्तिब किया और भू्रण के शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया। शव को 72 घंटे के लिए पहचान हेतु मोर्चरी काशीपुर में रखा गया है। भू्रण को सजीव पैदा होने से रोकने तथा उसे असुरक्षित दशा में छोड़कर मृत्यु कारित करने के संबंध में उपनिरीक्षक नवीन बुधानी की जुबानी सूचना के आधार पर में धारा 315 आईपीसी के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है।