काशीपुर। कुछ लोगों ने एक संस्था पर मृत व्यक्ति से प्रस्ताव कराने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को शिकायती पत्र दिया है।
एसडीएम के नाम दिए पत्र में प्रदीप जोशी, आरसी पांडेय, जीसी सुयाल, डीडी जोशी ने बताया कि एक सभा के तीन साल से रजिस्टर्ड न होने के बाद भी संस्था के बैनर पर रजिस्टर्ड लिखकर बैनर का दुरूपयोग किया जा रहा है। संस्था के निर्वमान अध्यक्ष की ओर से उप निबंधक कार्यालय को सूचित किया जाता था कि पांच मार्च 2019 को एक बैठक में कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें कार्यकारिणी के एक सदस्य मोहन सिंह बिष्ट के प्रस्तावक नंदा बल्लभ लकचौरा का नाम दिया गया है जबकि नंदा बल्लभ लकचौरा का निधन 24 अप्रैल 2017 को हो गया था। सबूत के तौर पर मृत्यु प्रमाण पत्र संलग्न किया गया है। शिकायतकर्ताओं ने एसडीएम से मामले में कार्यवाही करने की मांग की है। उधर प्रदीप जोशी ने बताया कि देवभूमि पर्वतीय महासभा अनरजिस्टर्ड का वर्तमान में कोई अस्तित्व नहीं है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष नहीं है। उपनिबंधक कार्यालय रूद्रपुर अधिकारी द्वारा पत्रों के माध्यम से एसडीएम न्यायालय द्वारा पत्र जारी के माध्यम से वर्तमान में कोई भी पदाधिकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव सभा को रजिस्टर्ड लिखकर बैनर का दुरूपयोग न करें का आदेश दे रखा है। फिर भी अध्यक्ष लिखकर समाज को गुमराह किया जा रहा है।