संस्कार भारती की नवीन कार्यकारिणी का गठन

Spread the love



काशीपुर। कला एवं साहित्य को समर्पित संस्कार भारती महानगर इकाई द्वारा अपनी वार्षिक सभा का आयोजन किया गया। माँ भारती के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर बैठक का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान इकाई के निवर्तमान महामंत्री कपिल अग्रवाल ने इकाई द्वारा वर्ष 21-22 में हुए आय-व्यय की जानकारी कार्यकारिणी के समक्ष रखी। उसके उपरांत निवर्तमान अध्यक्ष की अनुशंसा पर वर्तमान कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया। प्रान्तीय महामंत्री पंकज अग्रवाल एडवोकेट द्वारा काशीपुर महानगर इकाई के लिए अध्यक्ष का नाम मनोनीत कर नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गयी। नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष सुशील पाठक, उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र शर्मा, उपाध्यक्षा श्रीमती मंजुल मिश्रा, महामंत्री कपिल अग्रवाल, सहमंत्री श्रीमती रेखा सक्सेना, कोषाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा, सह कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल एडवोकेट, साहित्य विधा सह संयोजक कुमारी अनुश्री भारद्वाज व रंगोली विधा संयोजक श्रीमती सुरभि अग्रवाल को बनाया गया। कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य के रुप में अमित मित्तल, शेष कुमार सितारा, केएस कपूर, अंबरीश गर्ग, शैलेन्द्र शर्मा को संम्मिलित किया गया जबकि कार्यकारिणी के सदस्य के रुप में विमल माहेश्वरी, पंकज अग्रवाल एडवोकेट, अभिषेक पाठक, सर्वेश यादव, अनिल सारस्वत, मोहित उपाध्याय, डा. रीता सचान, श्रीमती पायल अग्रवाल, श्रीमती शिप्रा अग्रवाल, भोला दत्त पाण्डेय व प्रदीप दनाई रहे। इस उपलक्ष्य में प्रान्त कोषाध्यक्ष अभिषेक पाठक ने सभी सदस्यों को संस्कार भारती के बारें में विस्तरित जानकारी देते हुए संस्कार भारती द्वारा कराये जाने वाले अपने मुख्य छह उत्सवों के बारे में बताया। इकाई अध्यक्ष सुशील पाठक द्वारा नव गठित कार्यकारिणी को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए दायित्व बोध व कर्तव्य निष्ठा के बारे में बताया। इस अवसर पर श्रीमती रश्मि मित्तल, श्रीमती अनीता अग्रवाल, श्रीमती सोनल सिंघल, श्री प्रांशु अग्रवाल, उमंग अग्रवाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello