संसद के बाद सुप्रीम कोर्ट के 4 जज भी मिले कोरोना पॉजिटिव

Spread the love


-संसद के लगभग 400 कर्मचारी-सुरक्षाकर्मी भी संक्रमित पाए जा चुके हैं
नई दिल्ली। कोरोना का साया अब देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट के जजों तक भी पहुंच चुका है। सुप्रीम कोर्ट के चार मौजूदा जज कोरोना से संक्रमित मिले हैं। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के दो जज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इनके साथ ही रजिस्ट्री के करीब 150 कर्मचारी पॉजिटिव हैं या आइसोलेशन में हैं। इनसे पहले संसद के लगभग 400 कर्मचारी-सुरक्षाकर्मी भी संक्रमित पाए जा चुके हैं।
  दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के चार मौजूदा जज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। सबसे पहले गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के दो जज पॉजिटिव पाए गए थे। इसके साथ ही रजिस्ट्री के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया। अब तक करीब 150 कर्मचारी या तो कोरोना पॉजेटिव पाए गए हैं या फिर क्वारंटीन हैं। इस प्रकार सर्वोच्च न्यायालय में सीजेआई एनवी रमणा सहित 32 जजों की कुल संख्या में से चार जजों के कोरोना पॉजिटिव होने से अब यहां पॉजिटिविटी रेट 12.5 फीसदी हो गया है। वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सात जनवरी से पूरी तरह से वर्चुअल मोड पर सुनवाई करने का फैसला किया था। सुप्रीम कोर्ट ने अपने सभी न्यायाधीशों को अपने आवासीय कार्यालयों से काम करने का फैसला किया है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक सर्कुलर के माध्यम से कहा था कि 10 जनवरी से केवल बहुत जरूरी मामलों, फ्रेश मैटर, बेल मैटर्स, डिटेंशन और तय तारीख के केस सूचीबद्ध किए जाएंगे। जानकारी मिली है कि संसद में काम करने वाले कम से कम 400 कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello