
काशीपुर। डॉक्टर अंबेडकर जन कल्याण सेवा समिति भोगपुर काशीपुर के तत्वाधान में आज संविधान दिवस के अवसर पर अंबेडकर पार्क भोगपुर से एक संविधान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जो सुबह से प्रारंभ होकर अनेक ग्रामों से होती हुई काशीपुर मंें महाराणा प्रताप चौक पर पहुंची। यहां संविधान के बारे में जानकारी दी। इसके बाद रैलीे आसपास के कई गांव में घूमकर वापस अंबेडकर पार्क भोगपुर में सम्पन्न हुई। इस दौरान जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं कर संविधान की जानकारी व बाबा साहब से संबंधित जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान चंद्रहास गौतम, राजन दिशा, रमेश बौ(,कृपाल सिंह बौ(, प्रमोद मास्टर, भोपाल एडवोकेट, राम सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, बनवारी लाल सागर, नगर संयोजक एवं मीडिया प्रभारी डॉ. एमए राहुल, पूजा चौधरी, राजेश गौतम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।