काशीपुर। तालाबों से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। गुरूवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा के निर्देशन में राजस्व विभाग की संयुक्त टीम (तहसील टीम, पुलिस टीम , नगर पालिका महुआखेडगंज टीम ) द्वारा तहसील काशीपुर क्षेत्रांन्तर्गत महुआखेडगंज में तालाब पर अतिक्रमण हटाया गया। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने बताया कि कुुल 23 तालाबो में कच्चा अतिक्रमण पाया गया, जिसमें से 10 तालाबों से कच्चा अतिक्रमण हटा दिया गया है। इनमें ग्राम सरवरखेड़ा, बरखेडा पाण्डेय, शिवलालपुर अमरझण्डा, महुवाखेडागंज, बसई, पैगा शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी। बताते चलें कि संयुक्त मजिस्ट्रेट ने क्षेत्र में तमाम जगह अतिक्रमण का सूपड़ा साफ कर दिया है। तालाबों से अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमणकारियों की सांसें फूली रहीं। जल्द ही अन्य स्थानों पर भी प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जाएगी।