संपर्कक्रांति एक्सप्रेस के पेंट्री कार में युवती से रेप का आरोपी झांसी से गिरफ्तार

Spread the love

मुबंई से दिल्ली जा रही पीडिता को पैट्रीकार मैनेजर ट्रैन से फैंकने कीधमकी देकर किया बलात्कार मदद के बहाने पहले पैट्रींकार मे दी थी बैठनै की जगह, फिर की ज्यादतीभोपाल(ईएमएस)। सपर्कक्रांति एक्सपे्रस (12629) में मु बई से दिल्ली केलिए सवार युवती के साथ पेंट्री में बलात्कार के सनसनीखेज मामले मे जीआरपीकी टीम ने आरोपी को झांसी से दबोच लिया है। बताया गया है कि ज्यादती करनेवाला आरोपी पैंट्रीकार का मैनैजर है। पीडीता नौकरी की तलाश मे 9 फरवरी कोदिल्ली से मुंबई गई थी। लेकिन उसे वहॉ कुछ महिलाओ ने बताया कि यहॉ अकेले
रुकना ठीक नही है, तब वो वापस दिल्लि जाने के लिये ट्रैन मे सवार हो गईथी। इस दौरान ट्रैन मे युवती के साथ बलात्कार होने की बात फैलने पर लोगोका गुस्सा पैट्रींकार कर्मचारियो पर फूटने लगा, अनहोनी की आशंका के चलतेकर्मचारियों ने अपनी जान बचाने के लिए पेट्री के शटर को गिराकर खुद अंदर
बदं कर लिया, बाद मे पुलिस टीम ने सभी को सुरक्षित निकाला ओर और थानेलाकर पूछताछ की। कर्मचारियो से पुछताछ मे आरोपी के बारे मे सुराग हाथलगने पर पुलिस ने तत्काल ही घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जानकारीके अनुसार 21 वर्षीय पीडीता पढ़ाई के बाद 9 फरवरी को दिल्ली से नौकरी कीतलाश में मुंबई चली गई थी। वहॉ दो दिन रुकने पर उसकी अन्य महिलाओ सेपहचान होने पर महिलाओं ने उसे वापस लौट जाने की समझाईश दी थी। उनकीसमझाईश के बाद शुक्रवार दोपहर 12 बजे मुंबई से दिल्ली आने के लिए ट्रेन
मे सवार हो गई। इस ट्रेन में भीड़ थी, इसलिए भुसावल स्टेशन पर उतरी ओरयहां से शाम 6 बजे यशवंतपुर-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस(12629) के एसी कोच में बैठ गई। कोच मे युवती फर्श पर कंबल बिछाकर लेटगई। कुछ देर बाद मे वहॉ एक आदमी आया और उसने युवती को फटकार लगाते हुए
जनरल डिब्बे मे जाने को कहा। इसपर लड़की ने अगले स्टेशन पर बोगी बदलने कीबात कही, लेकिन वो आदमी नहीं माना। उस समय एक अन्य व्यक्ति आया और उसनेयुवती को मदद करने का झांसा देते हुए उसे ट्रेन की पेंट्री कार में बैठने
की जगाह दी। युवती पैट्रींकार मे कंबल बिछाकर बैठ गई। उसकी नींद लगने परहरदा और इटारसी के बीच रात करीब दस बजे वहॉ आये व्यक्ति उसे नींद सेजगाते हुए उसके साथ जर्बदस्ती करने की कोशिश करने लगा। आरोपी का विरोध
करने पर उसने लड़की के साथ मारपीट करते हुए उसे चलती ट्रेन से फेंकने कीधमकी देते हुए उसके साथ बलात्कार कर डाला। ज्यादती किये जाने के बादयुवती ने पेंट्री कार से निकलकर ट्रेन में सवार दो युवकों अपने साथ
दुष्कर्म किये जाने की बात बताई। युवको ने घटना की जानकारी फोन करकंट्रोल रूम को दी। चलती ट्रैन मे रेप की सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस मेहडंकप मच गया। इसके बाद में भोपाल स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर पीडि़ता की
शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया। स्टेशन पर ट्रैन अधिक समय तक रुकने केचलते ट्रेन में युवती से दुष्कर्म की बात फैल गई। ओर पेंट्री कारकर्मचारियों पर लोगो मे गुस्सा फैल गया, ओर उन्होने हंगामा कना शरू करदिया। लोगो का गुस्सा देख कर्मचारियों ने पेट्री के शटर को गिराकर खुद कोअंदर बदं कर लिया और पुलिस के आने के बाद सभी को सुरक्षित निकाला गया औरथाने लाकर पूछताछ की गई। जानकारी के अनुसार पीडि़ता ने आरोपी के हुलियेके बारे मे बताया कि वो लंबा और मोटा था। युवती द्वारा बताये गये हुलियेके आधार पर पुलिस ने पेंट्री कर्मचारियों से पूछताछ की। कर्मचारियों नेपुलिस को बताया कि पीडीता द्वारा बताया गया हुलिया उनके मैनेजर मे पूरीतरह मेल खाता है। सुराग हाथ लगने पर तुंरत ही हकरत मे आई जीआरपी ने आरोपीकी धरपकड के लिये घेराबंदी शुरु की और शनिवार सुबह उसे झांसी से गिरफ्तारकर लिया। आरोपी का नाम भूपेंद्र तोमर है, जो भिंड का रहने वाला है।
अधिकारियो ने बताया कि उसे झांसी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है,वो ट्रेन के दूसरे कोच में जाकर छिप गया था। आरोपी को जीआरपी भोपाल कीटीम उसे भोपाल के लिए लेकर रवाना हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *