Aaj Ki Kiran

संपत्ति के लालच में जीजा ने साले को शराब पिलाकर की हत्या

Spread the love


अनिल शर्मा

मुरादाबाद। एक कहावत है सारी खुदाई एक तरफ…। मगर जब दामाद की नजर ससुराल की संपत्ति पर हो तो यह कहावत बेमानी हो जाती है और पत्नी का भाई भी दुश्मन लगने लगता है। ऐसा. ही मामला प्रकाश में आया है लाइनपार के मुहल्ला प्रकाश नगर में। आरोप है कि जीजा ने शराब पिलाकर युवक को बेरहमी से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इकलौते जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया है।

ससुराल की संपत्ति कब्जाने का आरोप

म­ोला थाना क्षेत्र के लाइनपार प्रकाश नगर में रहने वाला रजनीश (19) पुत्र सुभाष चंद्र के परिवार में मां सुधा रानी, दो बहनें ऊर्जा पत्नी विपिन विश्नोई और दूसरी बहन पूजा है। मां सुधा शुक्रवार को रजनीश को जीजा विपिन विश्नोई के घर कुंदनपुर में छोड़ आई थी। आरोप है कि वहां पर विपिन ने रजनीश को शराब पिलाई और उसके साथ मारपीट की जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। अधिवक्ता बहन पूजा ने बताया कि रात करीब 11 बजे विपिन रजनीश को बेसुध हालत में लेकर आया था और कहा कि इसे दोृतीन घंटे में होश आ जाएगा। रात में करीब छाऊ बजे जब मैने रजनीश को देखा तो उसकी मौत हो गई थी। मैने विपिन को फोन किया तो उसने साफ कहा कि उसने रजनीश की हत्या कर दी है। रजनीश की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन ने विपिन विश्नोई पर मारपीट कर मौत के घाट उतारने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। परिवार का आरोप है कि विपिन की निगाह उनकी संपत्ति पर है और इसलिए ही उसने रजनीश की हत्या की है। मौत से बेसुध परिवार फिलहाल ज्यादा कुछ बताने की स्थिति में नहीं है।

मुरादाबाद के प्रकाश नगर में रजनीश की हत्या के बाद गमजदा परिजन।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ होगा मौत का कारण

हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन करने के साथ ही युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही युवक की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी विपिन विश्नोई को भी हिरासत में ले लिया है। घटनास्थल पर जायजा लेने के बाद एएसपी सागर जैन ने बताया कि घर वालों ने जो तहरीर दी है उसी आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि विपिन पर रजनीश को शराब पिलाकर मारपीट करके हत्या करने का आरोप है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। रजनीश की मौत से मां और बहनों का रोते-रोते बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *