संदीप सहगल की जनसभा में उमड़ी भीड़

Spread the love

संदीप सहगल की जनसभा में उमड़ी भीड़

संदीप सहगल की जनसभा में उमड़ी भीड़
संदीप सहगल की जनसभा में उमड़ी भीड़

काशीपुर। नगर के मुंशीराम चौराहा पर आयोजित जनसभा में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी एडवोकेट संदीप सहगल द्वारा की गई चुनावी महायज्ञ में वोट रूपी एक आहुति अपने भाई, अपने बेटे के नाम अवश्य डालने की अपील को अपार भीड़ ने इस तरह स्वीकार किया कि वातावरण में सिर्फ संदीप सहगल की गूंज सुनाई दी। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल को यहां फलों से तोला गया। विरोधी खेमे को इसकी भनक लगते ही हड़कंप मच गया।
रविवार रात मुंशीराम चौराहा पर कांग्रेस मेयर प्रत्याशी एडवोकेट संदीप सहगल ने ‘बोलो मनसा मैया की जय’ कहा तो भीड़ को लगा कि आज मां मनसा देवी का सच्चा भक्त और सच्चा सनातनी उनके बीच पहुंचा है।  उन्होंने कहा कि मैं आपका हूं। आपके घर का हूं। आपका भाई हूं। बेटा हूं। मेरी शिक्षा की शुरुआत इसी मौहल्ले के गीता भवन स्कूल से हुई है और मैं एक अधिवक्ता हूं। ये शहर मेरा और आपका है। पिछले बीस वर्षों में इस शहर की जो दुर्गत हुई है, उससे सब वाकिफ हैं लेकिन कुछ कह और कर नहीं पा रहे हैं। लेकिन मैं पिछले 18 वर्षों से इस दुर्गत को खत्म करने को निरंतर प्रयासरत हूं। मैं कभी चैन से नहीं बैठा। कभी इन समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन किये तो कभी काशीपुर की अहम समस्या की तस्वीर दिखाने को जबर्दस्त जलभराव के बीच गया। उन्होंने कहा कि इस चुनावी महायज्ञ में वोट रूपी एक आहुति अपने भाई, अपने बेटे संदीप सहगल के नाम डालेंगे तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि काशीपुर की कायापलट करने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी व उनके समर्थक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello