काशीपुर। प्रतापपुर चौकी क्षेत्र में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार प्रतापपुर चौकी के समीप ग्रामसभा पीपलसाना निवासी बचे सिंह का 27 वर्षीय पुत्र रोहित सिंह गत मंगलवार की शाम लगभग 4 बजे घर से दवाई लेने के लिए निकला। बताते हैं कि कुछ दूर चलने पर ही अचानक वह गश खाकर सड़क पर गिर पड़ा। परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी हुई, उन्होंने तत्काल उसेे उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सों ने परीक्षण के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक परिजनों ने बताया कि 15 दिन पूर्व वह दिल्ली से आया था। अकस्मात घटी घटना को लेकर मृतक परिवार में कोहराम मचा है।