काशीपुर। बीती देर सायं एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झूल गयी। परिजन उसे आनन फानन में मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय ले गये जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। तहसीलदार पंकज चंदौना ने पंचनामे की कार्यवाही कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, बांसफोड़ान चौकी पुलिस ने पति को हिरासत में लिया है।जानकारी के अनुसार मौहल्ला अल्लीखां में दो वर्ष से किराये पर रहने वाला ढूंगरपुर भरतपुर जिला मुरादाबाद निवासी आलम पुत्र जहूर अपनी पत्नी आरिफा ;25द्ध व दो बच्चों के साथ रहता था। बताते हैं कि बीती सायं करीब 6.30 बजे उसकी पत्नी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झूल गयी। परिजनों ने उसे तत्काल फंदे से उतारकर मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां ईलाज के दौरान करीब 8 बजे चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर तहसीलदार पंकज चंदौला ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं बांसफोड़ान चौकी पुलिस ने उसके पति आलम को हिरासत में लिया है। आलम मेहनत मजदूरी व सेटरिंग का कार्य करता है। उसकी शादी को अभी छह वर्ष ही हुए हैं। उसकी पत्नी का मायका बैलजुड़ी में है। आज शव काा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर आने पर कार्यवाही की जाएगी।