-मायके वालों ने लगाया हत्या करने का आरोप
काशीपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में रिटायर एसआई की बहू की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे महिला के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए वहां हंगामा किया। पुलिस ने परिजनों को समझा कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद आज परिजनों के सुपुर्द कर दिया। उधर परिजनों ने पुलिस को तहरीर भी सौपी है।
आवास विकास अंतर्गत सुभाषनगर में रहने वाले शेर सिंह यादव यूपी पुलिस से रिटायर सब इंस्पेक्टर हैं। उनके बेटे भूपेंद्र यादव की पत्नी वंदना यादव की शनिवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना का पता तब लगा जब वंदना के पति ने काशीपुर के कवि नगर स्थित अपनी ससुराल में फोन कर वंदना की मौत की सूचना दी। जिसके बाद वंदना की मां मुन्नी देवी अन्य परिजनों के साथ सुभाष नगर पहुंच गईं। वंदना के पिता शिशुपाल का निधन हो चुका है। परिजनों ने आसपास पूछताछ करने के बाद ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया। ससुरालियांे का आरोप था कि दहेज को लेकर वंदना की हत्या की गयी है। उन्होंने मौके पर पहुंची पुलिस से कार्रवाई की मांग की। किसी
तरह पुलिस ने उन्हें समझा कर शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजने लगे, लेकिन वंदना के परिजन एम्बुलेंस के साथ उसके ससुरालियांे को बैठ कर जाने की बात पर अड़ गये। किसी तरह पुलिस ने उनको समझाकर वंदना की सास को एम्बुलेंस में बैठाकर शव को भेजा। उधर पुलिस ने भूपेंद्र को अपनी सुरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि गत शाम को वंदना की तबीयत खराब होने पर उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे अस्पताल लेकर गये थे। जहाँ डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मौके पर मौजूद कुछ लोगों का कहना था कि उसने फांसी लगायी है। फिलहाल पुलिस सभी बिन्दुओ पर जाँच कर रही है। बता दें कि वंदना की शादी साल 2018 में हुई थी और उसका तीन माह का एक बच्चा भी है। टांडा उज्जैन चैकी प्रभारी मनोज जोशी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।