Aaj Ki Kiran

संचारी रोगो के प्रति जागरूकता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली

Spread the love

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद ) कृषक इंटर कॉलेज शरीफ नगर छात्र छात्राओं ने संचारी रोगों की रोकथाम हेतु रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया । इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ॰ बलराम सिहं ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा ,कि संचारी रोग हानिकारक सूक्ष्म जीवों (रोगाणुओं) के कारण होता है। रोग कारक जीव का संचरण वायु, जल, भोजन, रोगवाहक कीट और शारीरिक संपर्क से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में होता है। इसीलिए इन्हें संचरणीय या संक्रामक रोग कहते हैं। हैजा, डिफ्थीरिया, क्षय रोग, टिटेनस, टायफॉइड, न्यूमोनिया आदिे संचारी रोग दूषित भोजन और पानी, वायु, रोगी से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संपर्क से, विभिन्न प्रकार के कीड़ों आदि से फैलते हैं। संचारी रोग या संक्रामक रोग से बचाव के लिए गंदे पानी का इकट्ठा होना सबसे बड़ा कारक बनता है। ऐसे में बरसात के दिनों में छतों, टूटे-फूटे सामानों, पुराने टायर, फ्रिज, कूलर आदि में पानी को इकठ्ठा नहीं होने देना चाहिए। संचारी रोग या संक्रामक रोग से बचने के लिए लोगों को खुले में शौच करने से रोकना चाहिए, जो कई बीमारी के जन्म का कारण बनती है। संचारी रोग या संक्रामक रोग के प्रभाव में कोई भी आ जाता है, तो बगैर देरी के डॉक्टर के पास जरुर जाना चाहिए इस अवसर पर कपिल कुमार चौहान, कुलदीप कुमार रघुवंशी, प्रताप सिहं, शोभित कुमार, त्रिलोकचन्द,नीरज कुमार,राजपाल सिहं,प्रभाकर सिहं, विपिन कुमार, योगेन्द्र सिहं, प्रमोद कुमार , कमल जोशी, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *