Aaj Ki Kiran

संघ ने दो बस्तियों में किया होम्योपैथिक चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ

Spread the love

संघ ने दो बस्तियों में किया होम्योपैथिक चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ

संघ ने दो बस्तियों में किया होम्योपैथिक चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ
संघ ने दो बस्तियों में किया होम्योपैथिक चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ

काशीपुर। जरूरतमंदों के लिए निशुल्क चिकित्सा की व्यवस्था हेतु सेवा भारती यराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघद्ध द्वारा रविवार से काशीपुर की दो बस्तियों केशवपुरम व बांसियो वाला मंदिर जसपुर खुर्द में में होम्योपैथिक चिकित्सा एवं परामर्श केंद्र शुरू किये गये हैंए जिनका शुभारंभ डॉण् यशपाल रावत व डॉण् अरविंद शर्मा के द्वारा किया गया।
इस दौरान मुख्य वक्ता इंद्र मोहन विभाग प्रचारक नैनीताल द्वारा होम्योपैथिक चिकित्सा की उपयोगिता व सेवा भारती द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में प्रत्येक सेवा बस्ती में सेवा कार्य शुरू किए जाने व विभिन्न सेवा कार्य के बारे में बताया गया। संघ प्रचार विभाग के आकाश गर्ग ने बताया ने बताया उत्तराखंड के सुदूर स्थानों में माताओ बहनों के स्वावलंबन के साथ.साथ चिकित्सा सेवा कार्य निरंतर किये जा रहे हैं। सेवा भारती अपने स्थापना काल से ही समाज में शिक्षाए स्वास्थ्य व स्वावलंबन के अनेक प्रकल्पों के माध्यम से अनेक सेवा कार्यों के साथ ग्राम विकासए पर्यावरण एवं जल संरक्षण की विभिन्न गतिविधियां संचालित कर रहा है। कार्यक्रम में डॉण् गजेंद्र पाल सिंहए अरविन्द रावए डॉण् अक्षय चौहानए सीमा सागरए राजीव कौशिकए शुशांत विश्नोईए योगेश विश्नोईए सुनील शर्माए प्रेम सिंह चौहानए प्रशान्त शर्माए आदर्श चौधरीए अमित मित्तल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *