Aaj Ki Kiran

संगठन को मजबूत रखने के लिए गाजीपुर से लौटे किसानों ने बैठक कर की अपील

Spread the love


अनिल शर्मा

ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद ) अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कैंप कार्यालय रामूवाला गनेश पर सरदार बलजिंदर सिंह के नेतृत्व में संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई ।
गाजीपुर बॉर्डर से आए अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के प्रांतीय अध्यक्ष कॉमरेड धर्मपाल सिंह ने कहा कि हमें अपने आंदोलन को पहले की तरह मजबूत रखना है । क्योंकि अभी एमएसपी पर खरीद गारंटी कानून प्रभावी नहीं है । तथा बिजली कानून 2021 भी रद्द नहीं किया गया है।
किसानों की फसलों का एमएसपी पर खरीद का गारंटी कानून बनवाने और बिजली कानून 2021 रद्द कराने तथा घरेलू खपत के लिए 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने एवं निजी नलकूपों पर बिजली मुफ्त कराने तथा प्रत्येक किसान मजदूर को दस हजार रुपये प्रतिमाह 60 साला पेंशन दिलवाने की मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद रखने का आह्वान किया गया । यदि किसानों की आवाज कमजोर पड़ी तो अधूरी पड़ी मांगे जिन पर आश्वासन मिला है पूरी नहीं हो पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *